Indira Gandhi Smart Phone Yojana

भारत सरकार की तरफ से सभी योग्य महिलाओं एवं छात्राओं को इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन दिया जाएगा।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना

महिलाओं एवं छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए इस तरह के योजनाओं के माध्यम से स्मार्टफोन आपको प्रदान किया जाएगा

जिस योजना का बजट घोषणा 2022-23 हुई थी। उस समय इसका नाम “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना था”। इसमें कहा गया था कि चिरंजीव परिवारों की महिलाओं मुखिया को स्मार्टफोन के साथ-साथ इंटरनेट भी दी जाएगी

इसका नाम परिवर्तन – Indira Gandhi Smart Phone Yojana – IGSY

इसका प्रथम चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू हो रही जिसे सम्पूर्ण राजस्थान 12 August 2023 तक सबको जानकारी दी गई थी।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता

अगर आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन की अभी तक नही मिली है और आप चाहतें की आपको भी इस योजना का फायदे चाहिए तो आपको नीचे दिए गए indira gandhi smartphone yojana patrata होना बेहद जरूरी है।

  • आप चिरंजीवी योजना का परिवार होना चाहिए
विभागश्रेणी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिताविधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त करना
स्कूल शिक्षा विभाग नवी से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राओं को
कॉलेज शिक्षा विभागमहाविद्यालय में अध्ययनरात छात्राओं
ग्रामीण विकास विभागमहात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार के मुखिया(वर्ष 2023 के अनुसार)
महाविद्यालय में अध्ययन छात्राओं को मिल सकता है
स्वायत शासन विभाग इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को
आईटीआई(ITI) तकनीकी शिक्षा विभागमहाविद्यालय मैं अध्यनरत छात्राओं को
पॉलिटेक्निक शिक्षा विभागमहाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को
ज्यादा जाने…….Click here
IGSY

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन

  • एक जनाधार पर एक ही मोबाइल दिया जाएगा।
  • शुरुआती में 40 लाख महिला एवं छात्राओं को फोन दिया जाएगा। अगर इसमें किसी का नाम नहीं मिले तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन आपके पास चिरंजीवी योजनाओं का लाभ मिलता होना चाहिए अगले योजना लिस्ट में आपको जरूर शामिल किया जाएगा

IGSY – Rajasthan smartphone yojana शर्ते

  1. जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम हो उनके साथ जिसका जनाधार है उसका आधार कार्ड और वे स्वयं साथ में जाएंगे।
  2. लाभार्थी स्वयं की पात्रता संबंधित शिकायत हेतु 181 पर कॉल कर सकते हैं।
  3. लाभार्थी सूची जिलेवार ,ब्लॉक, ग्राम पंचायत वार, वार्डवार DO17-8C द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
  4. इसमे आपको 6 Zone पूरा करने के बाद फ़ोन दिया जाएगा।

Indira Gandhi Smartphone Yojana List

IGSY Rajasthan – सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिस्ट में कुल 5 तरह के कंपनी का मोबाइल आपको फ्री दिया जाएगा, जिसका नीचे मॉडल नंबर और उनका detalis लिस्ट दिया गया है।

Company NameModel Number
NokiaC12(2/64 GB)
MIRedmi A2(2/32,2/64 GB)
RealmeC305(2/32GB)
NokiaC12 PRO(2/64 GB)
SamsungA03 Core(2/32GB)